कसबा कांड के विरोध में पार्क स्ट्रीट थाने के सामने भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

कसबा स्थित लॉ कॉलेज में कथित दुष्कर्म की घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने पार्क स्ट्रीट थाने के सामने प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:32 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

कसबा स्थित लॉ कॉलेज में कथित दुष्कर्म की घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने पार्क स्ट्रीट थाने के सामने प्रदर्शन किया. भाजयुमो के दक्षिण कोलकाता जिलाध्यक्ष सुभाष बार और अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाये गये. भाजयुमो ने आरोप लगाया कि बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद अधिकतर महिलाएं असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रही हैं, जिससे राज्य में जंगलराज की स्थिति साफ दिख रही है.

प्रदर्शनकारियों ने थाने के पुलिस अधिकारियों से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्कूल-कॉलेजों के सामने छात्राओं को परेशान करने वाले तृणमूल कांग्रेस समर्थक गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

इस प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में वार्ड नंबर 63 की नेता सुनीता मिश्रा और पश्चिम बंगाल भाजपा राज्य समिति के स्वच्छ भारत अभियान के राज्य सह-संयोजक नवीन मिश्रा भी उपस्थित थे. उन्होंने बंगाल सरकार और पुलिस की विफलता को आम जनता के सामने उजागर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version