भाजपा नेताओं ने कहा लोकतंत्र पर हुआ हमला
हल्दिया. कूचबिहार में राज्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया. नंदीग्राम के टेंगुआ इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क पर विरोध जताया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस प्रदर्शन के चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकारी मंगलवार को कूचबिहार में एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान अराजक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. भाजपा नेता के वाहन को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की गयी और उनके काफिले के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. खबर फैलते ही पूरे राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने हमले की निंदा करते हुए राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह हमला केवल अधिकारी पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है.
पूर्व मेदिनीपुर के विभिन्न ब्लॉकों में भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. जगह-जगह प्रदर्शन कर उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं ने कहा कि जब राज्य में विपक्ष के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?
शुभेंदु पर हुए हमले के खिलाफ बरसे सुकांत
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कूचबिहार में हुए हमले के खिलाफ पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को गहरा रोष व्यक्त किया है. मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सुकांत मजूमदार ने लिखा, “पश्चिम बंगाल एक बार फिर लोकतंत्र पर एक शर्मनाक और बेशर्म हमले का गवाह बना है -तृणमूल के गुंडों ने उत्तर बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर बेरहमी से हमला किया है. मैं इस कायराना और घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. जब विपक्ष के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो इस राज्य में लोकतंत्र का क्या बचा है?”
शुभेंदु के काफिले पर हमले के विरोध में प्रदर्शन
हावड़ा. कूचबिहार जिले के खागड़ाबाड़ी में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किये जाने के विरोध में मंगलवार शाम को जिला भाजपा की ओर से बंगवासी मोड़ पर प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष गौरांग भट्टाचार्य के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता यहां पहुंचे और टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है