सेवानिवृत्त कर्मियों ने नगरपालिका परिसर के अंदर, तो अस्थायी कर्मचारियों ने गेट के बाहर जताया विरोध
इधर, नगरपालिका के अस्थायी कर्मियों ने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है. उनका कहना है कि पहले भी आंदोलन के बाद उन्हें छह महीने का समय दिया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार की बोर्ड मीटिंग में वेतन वृद्धि पर कोई निर्णय नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
बोले नगरपालिका के चेयरमैन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

