कांग्रेस ने राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण नहीं कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ड़ोसी राज्य बिहार में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण हो रहा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होना है.

By SANDIP TIWARI | July 27, 2025 10:58 PM
an image

कोलकाता. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) नहीं किया जाये. पड़ोसी राज्य बिहार में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण हो रहा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होना है. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में प्रदर्शन में भाग लेने वाले कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा : मुख्य मुद्दा बांग्लादेश से अवैध आप्रवासन है. उन्होंने मांग की कि पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के हर इंच पर बाड़ लगाने के लिए तत्काल कदम उठाये जाये. उन्होंने संवाददाताओं से कहा : हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध किया है और हम पश्चिम बंगाल में भी ऐसा करने की किसी भी योजना का विरोध करते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ नारे लगाये. चटर्जी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. कांग्रेस नेता ने यह भी सवाल उठाया कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने वर्तमान में राज्य में 1.25 करोड़ अवैध अप्रवासियों की संख्या कैसे तय की. भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिकारी ने दावा किया था कि राज्य की मतदाता सूची में 1.25 करोड़ अवैध अप्रवासियों को जोड़ा गया है और उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के माध्यम से उन्हें बाहर निकालने का संकल्प लिया था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version