जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर अब सख्ती

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बाद विभाग ने इस संबंध में कठोरता बरतने का फैसला किया है.

By BIJAY KUMAR | June 21, 2025 10:18 PM
an image

कोलकाता.

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बाद विभाग ने इस संबंध में कठोरता बरतने का फैसला किया है.

सुंदरवन के गोसाबा ब्लॉक में पटनकली पंचायत के एक संविदा कर्मचारी को भी फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले भी फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version