कोलकाता. राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) ने दक्षिण कोलकाता के एक गर्ल्स कॉलेज को ए प्लस ग्रेड दिया है, जिसे पिछले चक्र में बी प्लस प्लस ग्रेड मिला था. रासबिहारी स्थित देशबंधु कॉलेज फॉर गर्ल्स को ए प्लस और बारासात गवर्नमेंट कॉलेज को भी ए ग्रेड दिया गया है. हाल ही में इसकी घोषणा की गयी. बारासात गवर्नमेंट कॉलेज, जिसे शुरू में बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया था, अब ग्रेड बढ़ गया है. कॉलेज ने बेहतर ग्रेड की मांग करते हुए समीक्षा के लिए आवेदन किया था. राज्य उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि समीक्षा के बाद कॉलेज को ए ग्रेड दिया गया. अब नैक ग्रेड पाने वाले राज्य के कॉलेजों की संख्या 14 हो गयी है.
देशबंधु कॉलेज फॉर गर्ल्स की प्रिंसिपल अनीता चट्टोपाध्याय गुप्ता ने बताया कि यह ग्रेड पांच साल के लिए वैध है. यह सात-बिंदु पैमाने पर 4 में से 3.34 के सीजीपीए (संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत) पर आधारित था. यह रेटिंग महिला सशक्तीकरण और उच्च शैक्षणिक मानकों को बनाये रखने के माध्यम से सामान्य विकास के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. नैक टीम ने फरवरी में कॉलेज का दौरा किया था. सात-बिंदु पैमाने पर, कॉलेज ने पाठ्यक्रम संबंधी पहलुओं में अच्छे अंक हासिल किये. प्रिंसिपल ने कहा कि मान्यता के अगले चक्र में, हम खुद को ए प्लस प्लस ग्रेड, उच्चतम ग्रेड तक बढ़ाने की उम्मीद करते हैं. हम एक विज्ञान स्ट्रीम भी खोलना चाहते हैं. अभी कॉलेज में ह्यूमैनिटीज और कॉमर्स स्ट्रीम हैं. उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा, यह पूछे जाने पर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सभी सात मापदंडों में स्कोर तीन से ऊपर होना चाहिए.
इसका मतलब है कि कॉलेज को सभी मापदंडों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. इसमें चार कॉलेज- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, रहरा, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, बेलूड़, सेंट जेवियर्स कॉलेज और बेहला कॉलेज को भी उच्चतम ग्रेड (ए प्लस प्लस) से सम्मानित किया गया था. डीपीआइ की निदेशक मधुमिता मन्ना ने कहा कि बारासात सरकारी कॉलेज का प्रदर्शन इसलिए उल्लेखनीय है, क्योंकि यह पहली बार है कि बंगाल में किसी कॉलेज ने समीक्षा के माध्यम से अपने ग्रेड में सुधार किया है. उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब यह संख्या 330 हो गयी है और 50 से ज्यादा कॉलेज मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है