आंदोलन की आड़ में गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी पुलिस : डीजीपी
शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में राज्य पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना को लेकर कड़ा संदेश दिया. श्री कुमार ने लोगों से अफवाहों और किसी भी तरह के उकसावे पर ध्यान न देने की भी अपील की.
By BIJAY KUMAR | April 12, 2025 11:20 PM
कोलकाता.
वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग पर जारी आंदोलन के नाम पर राज्यभर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पश्चिम बंगाल पुलिस राज्यभर में आम जनता की सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
आंदोलन के बीच पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने के साथ की गयी मारपीट : मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग उठ रही है. जंगीपुर के बाद शुक्रवार को सूटी और शमशेरगंज में भी तनाव व्याप्त है. हमलावरों की तरफ से आंदोलन के नाम पर पुलिस पर ईंटें फेंकी गयी.
इस बीच फायरिंग की एक घटना में दो लोगों को गोली लगी है. अंत में, बीएसएफ इलाके का रूट मार्च कर रही है.
चिह्नित किये जा रहे उपद्रवी जल्द होगी गिरफ्तारी
हमले में 15 पुलिसकर्मी भी हुए हैं घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है