धमाकों से दहला डायमंड हार्बर थाना

समाचार लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By GANESH MAHTO | May 29, 2025 1:25 AM
an image

पुलिस का दावा, विभिन्न जगहों से जब्त कर रखे पटाखों में आग लगने से हुए विस्फोट

डायमंड हार्बर. दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर थाने में बुधवार देर शाम अचानक जोरदार धमाका से पूरा इलाका दहल उठा. काले धुएं से इलाका ढक गया. घटना से इलाके में काफी दहशत फैल गयी. समाचार लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खबर पाकर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. तुरंत आग पर काबू पाया गया. मौके से कैदियों को भी तुरंत निकाला गया था. जानकारी के मुताबिक, घटना करीब रात आठ बजे की है.

डायमंड हार्बर पुलिस स्टेशन में विभिन्न जगहों से जब्त कर रखे गये पटाखों में आग लगकर विस्फोट हुई है. यह थाना, डायमंड हार्बर के वार्ड नंबर 10 के माधबपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 117 के बगल में स्थित है. विस्फोट के बाद पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. सुरक्षा कारणों से डायमंड हार्बर पुलिस स्टेशन ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

बताया जा रहा है कि थान के कैंटिन में रखे गैस सिलिंडर में पहले विस्फोट हुए और उसके बाद थाने के एक हिस्से में रखे पटाखों के भंडार में आग लगकर विस्फोट हुई. वहीं, पुलिस के अनुसार, विभिन्न स्थानों से जब्त कर लाकर डायमंड हार्बर थाना परिसर में प्रतिबंधित पटाखों के रखे गये भंडारण वाले क्षेत्र में अचानक आग लग गयी, जिस कारण धमाका हुआ. सुरक्षा कारणों से डायमंड हार्बर शहर की बिजली आपूर्ति काट दी गयी है. पुलिस का कहना है कि 20 से 25 किलो ग्राम जब्त पटाखे थाने के पिछले हिस्से में रखे गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version