शुभेंदु के खड़े होने पर डर जाती हैं दीदी : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए रविवार दोपहर नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे.

By SANDIP TIWARI | June 1, 2025 11:11 PM
feature

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए रविवार दोपहर नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे. उनके आगमन को लेकर नेताजी स्टेडियम के भीतर व बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. रविवार दोपहर गृह मंत्री ने संगठनात्मक बैठक में शामिल होकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दिन श्री शाह के बगल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बैठे नजर आये. मंच पर शाह के ठीक पीछे की पंक्ति में भाजपा के टिकट पर कालियागंज से उपचुनाव लड़ रहे आशीष घोष भी नजर आये. श्री शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषण के आरंभ में ही कहा : जब शुभेंदु विधानसभा में खड़े होते हैं, तो दीदी (ममता बनर्जी) डर जाती हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. तृणमूल हिंसा के दम कर चुनाव जीतती है. उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है, तो हिंसा के बिना वोट करें, आपको हकीकत समझ में आ जायेगी. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव सामने हैं. कहा जा सकता है कि एक साल भी नहीं बचा है. हालांकि श्री शाह बंगाल चुनाव को लेकर आश्वस्त हैं. इस दिन उन्होंने कहा कि भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और फिर चुनाव के बाद की हिंसा में मारे गये भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के हत्यारों को ढूंढ़कर सजा दी जायेगी. श्री शाह ने संगठनात्मक बैठक से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की भी तारीफ की. उन्होंने आपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. सुरक्षा के लिए बंगाल चुनाव महत्वपूर्ण : उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव न केवल राज्य का भविष्य तय करेगा है, बल्कि सुरक्षा के लिए लिहाज से भी बंगाल चुनाव महत्वपूर्ण है. शाह ने कहा कि सालों से बांग्लादेश से बहुत सारे घुसपैठिए पश्चिम बंगाल में घुस रहे हैं. तृणमूल भी इसे रोकना नहीं चाहती है, ताकि उनके वोट बैंक की राजनीति चलती रहे. लेकिन, यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version