भाषा विवाद पर दिलीप घोष का तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार

कहा- बंगाल और बांग्लादेश की बांग्ला भाषा में है स्पष्ट अंतर

By SANDIP TIWARI | August 5, 2025 11:18 PM
an image

कहा- बंगाल और बांग्लादेश की बांग्ला भाषा में है स्पष्ट अंतर

कोलकाता. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की बांग्ला भाषा को लेकर छिड़े विवाद पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि यह विवाद स्पष्ट कर देगा कि बंगाल और बांग्लादेश की भाषाओं में अंतर है. मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस जानबूझकर दोनों भाषाओं को एक जैसा दिखाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, “विदेशी रेडियो चैनलों पर अक्सर बांग्लादेशी बांग्ला को ही ”बांग्ला” कहा जाता है, जबकि पश्चिम बंगाल में बोली जाने वाली बांग्ला अलग है.” घोष ने उदाहरण देते हुए कहा कि बंगाल में ”खाइतासी” या ”जाइतासी” जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं होता. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जिस भाषा को बांग्लादेशी बताया है, उसमें कोई त्रुटि नहीं है. इससे स्पष्ट होगा कि कौन-सी भाषा बंगाल की है और कौन-सी बांग्लादेश की.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाषा को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गयी थी. इसी संदर्भ में दिलीप घोष की यह टिप्पणी सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version