Dilip Ghosh : दिलीप घोष का बड़ा बयान, अभिषेक बनर्जी राहुल गांधी से बेहतर नेता

Dilip Ghosh : दिलीप घोष ने कहा कि, अभिषेक बनर्जी का भाषण हमेशा राहुल गांधी के भाषण से ज्यादा समझदारी भरा रहता है.

By Shinki Singh | November 23, 2024 1:52 PM
an image

Dilip Ghosh : पश्चिम बंगाल में पूर्व सांसद दिलीप घोष ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी राहुल गांधी से बेहतर नेता हैं. दिलीप घोष ने यह बयान एक सार्वजनिक सभा में दिया, जहां उन्होंने अभिषेक बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक कुशल और प्रभावी नेता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभिषेक बनर्जी की नेतृत्व क्षमता राहुल गांधी से बेहतर है.

दिलीप घोष ने अभिषेक बनर्जी को बताया बेहतर नेता

दिलीप घोष ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अभिषेक बनर्जी राहुल गांधी से बेहतर नेता हैं. राहुल गांधी को 30 से 40 वोटों का नुकसान हुआ. इसे स्वीकार करना पार्टी के लिये भी मुश्किल था. वहीं लोकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और भारी संख्या में वोट हासिल किए. उनके नेतृत्व में, तृणमूल कांग्रेस अब विपक्ष की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. अभिषेक बनर्जी का भाषण हमेशा राहुल गांधी के भाषण से ज्यादा समझदारी भरा रहता है. अभिषेक काम कर रहे हैं और जनता उनसे प्यार करती है.

also read : Mamata Banerjee : बंगाल सरकार की यह योजना आपके लिये भी हो सकती है फायदेमंद,जानें कैसे

कुणाल घोष का दिलीप घोष पर पलटवार

कुणाल घोष ने दिलीप घोष पर पलटवार करते हुए कहा कि, दिलीप घोष के खिलाफ पार्टी में साजिश हुई है. इसलिए निराश होने का कारण हैं. मैं आपसे विनती करता हूं, एक और पार्टी बना लीजिए. लेकिन हार मत मानना ​​मेरे दोस्त, बल्कि जोर से बोलो.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version