दिल्ली में नड्डा से मिले दिलीप, मीडिया में अनुचित टिप्पणी से बचने की सलाह

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्गापुर में सभा हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 19, 2025 12:39 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्गापुर में सभा हुई. सभा में प्रदेश भाजपा के सभी आला नेता मौजूद रहे. लेकिन प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष आज ही सुबह नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. दमदम एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के कामकाज को लेकर वह दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली पहुंच कर दोपहर में वह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गये. लेकिन पांच मिनट बाद ही लौट आये. नड्डा से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. दोपहर बाद वह फिर से नड्डा के घर गये.

भाजपा अध्यक्ष ने दिलीप घोष से लगभग एक घंटे तक बात की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी आला-कमान ने घोष को समझाया है कि बार-बार मीडिया में अनुचित टिप्पणियों से वह बचें. उनके बयानों से पार्टी असहज महसूस कर रही है.

दीघा में जगन्नाथ धाम के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करना व मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने पर पार्टी आला-कमान ने आपत्ति जतायी. बैठक के बाद दिलीप घोष ने सार्वजनिक रूप से इस मुलाकात के बारे में कुछ खास नहीं बताया. उनका संक्षिप्त जवाब था, ””हमने एक घंटे तक बातचीत की. ढेर सारी बातें हुई हैं.

शमिक भट्टाचार्य के अध्यक्ष बनने के बाद उनकी सक्रियता बढ़ती दिखी. लेकिन प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रण नहीं मिलने से उन्हें धक्का लगा है. अब पार्टी आला-कमान ने भी उन पर लगाम कसना शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version