इंडिगो की हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता सहित नौ शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू

इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार से हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से कोलकाता सहित नौ शहरों के लिए अपनी उड़ानें शुरू कर दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 21, 2025 1:04 AM
feature

कोलकाता. इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार से हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से कोलकाता सहित नौ शहरों के लिए अपनी उड़ानें शुरू कर दी है. अब हिंडन एयरपोर्ट से कुल 15 शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने हिंडन एयरपोर्ट पर इन नयी उड़ानों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ सांसद अतुल गर्ग, इंडिगो के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने में महत्वपूर्ण है. इंडिगो ने रविवार से जिन नौ शहरों के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की हैं, उनमें गोवा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी शामिल हैं. कोलकाता से हिंडन एयरपोर्ट के लिए नयी उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. कोलकाता एयरपोर्ट से हिंडन के लिए इंडिगो की उड़ान सुबह 5:50 बजे निर्धारित की गयी है और यह सेवा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version