नयी दिल्ली/कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में नोटिस देकर विभिन्न राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के साथ कथित भेदभाव और मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. सूत्रों के अनुसार, तृणमूल सांसदों ने दोनों सदनों में अल्पकालिक चर्चा के लिए नोटिस दिया है, जिसमें बांग्ला भाषी प्रवासियों को कथित तौर पर विभिन्न राज्यों में हो रही दिक्कतों और भेदभाव का मुद्दा उठाया गया है. सांसदों ने निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में शुरू किये गये मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान को लेकर भी चर्चा की मांग की है,जिसे अन्य राज्यों में भी लागू किये जाने की योजना है. उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद भवन परिसर में एसआइआर को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था. विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को भी संसद के ‘मकर द्वार’ के पास इस तरह का प्रदर्शन किया था.
संबंधित खबर
और खबरें