भाजपा ने तृणमूल पर लगाया हमले का आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने इसे निजी विवाद बताया
दुर्गापुर. बीते 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई सभा को लेकर दुर्गापुर के वारिया माना ग्राम में झंडा बांधने को लेकर छोटू चौधरी और उसके भाई राजन चौधरी का गांव के दूसरे गुट से विवाद हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब तीन युवक जख्मी हो गये. मारपीट की घटना को लेकर भाजपा ने हमले के पीछे तृणमूल का हाथ बताते हुए इलाके में रैली निकाली. रैली का नेतृत्व भाजपा पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक लखन घोरुई ने किया. इस मौके पर भाजपा जिला सचिव अभिजीत दत्त, युवा नेता पारिजात गांगुली, सुमंत मंडल सहित कई समर्थक मौजूद थे. रैली से पहले भाजपा विधायक ने जख्मी युवकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया. रैली के दौरान श्री घोरुई ने आरोप लगाया कि हमला तृणमूल समर्थकों ने किया है. उन्होंने कहा कि छोटू और राजन ने प्रधानमंत्री के समर्थन में गांव में भाजपा का झंडा बांधा था, जिसके लिए तृणमूल समर्थक दीपक चौधरी और मुन्ना चौधरी ने उनकी पिटाई की है. दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर डीटीपीएस फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. श्री घोरुई ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
पुलिस का बयान:इस बारे में पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है. दोनों पक्षों में जो भी दोषी होगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है