नियुक्ति पत्र के बावजूद ज्वाइन नहीं कर रहे 500 से अधिक उच्च प्राथमिक अभ्यर्थी

उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 500 से अधिक नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की. स्कूल सेवा आयोग के अनुसार, इन 500 नौकरी चाहने वालों में से ज्यादातर अपनी पोस्टिंग या कार्यस्थल के चयन से असंतुष्ट हैं. इसमें दावा किया जाता है कि कई लोगों ने नौकरी ज्वाइन नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों के स्कूलों में नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा है कि इन्हें स्कूल पसंद नहीं हैं, इसलिए वे ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं.

By BIJAY KUMAR | June 4, 2025 11:04 PM
an image

कोलकाता.

उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 500 से अधिक नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की. स्कूल सेवा आयोग के अनुसार, इन 500 नौकरी चाहने वालों में से ज्यादातर अपनी पोस्टिंग या कार्यस्थल के चयन से असंतुष्ट हैं. इसमें दावा किया जाता है कि कई लोगों ने नौकरी ज्वाइन नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों के स्कूलों में नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा है कि इन्हें स्कूल पसंद नहीं हैं, इसलिए वे ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं.

उम्मीद है कि जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इसमें 1,410 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग अभी भी लंबित है. काउंसेलिंग के दौरान यह भी देखा गया कि वेटिंग लिस्ट में नौकरी चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक थी और रिजेक्ट होने वालों की भी संख्या काफी ज्यादा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version