पीड़िता व तीन आरोपियों के लिये गये डीएनए सैंपल, कपड़ों की भी होगी जांच
कसबा लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना में पीड़िता के अलावा तीन आरोपियों के डीएनए सैंपल पुलिस ने एकत्रित किये हैं. इनके डीएनए सैंपल की जांच की जायेगी.
By AKHILESH KUMAR SINGH | June 30, 2025 12:41 AM
कसबा गैंगरेप कांड. एसआइटी के सदस्यों की संख्या पांच से बढ़ा कर की गयी नौ
आरोपियों के फोन कॉल लिस्ट की भी हो रही जांच
संवाददाता, कोलकाताकसबा लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना में पीड़िता के अलावा तीन आरोपियों के डीएनए सैंपल पुलिस ने एकत्रित किये हैं. इनके डीएनए सैंपल की जांच की जायेगी. इस मामले की पड़ताल के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) के सदस्यों का कहना है कि डीएनए की रिपोर्ट जांच में अहम साबित होगी. वहीं, इस घटना की जांच में तेजी लाने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से गठित एसआइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पहले एसआइटी के सदस्यों की संख्या पांच थी. अब इसे बढ़ा कर नौ कर दिया गया है. जो चार नये सदस्य शामिल किये गये हैं, उनमें एक महिला सब-इंस्पेक्टर भी है. वारदात के समय शरीर पर मौजूद कपड़ों की होगी फॉरेंसिक जांच पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी समेत तीनों की पोशाक को जब्त कर लिया गया है. अधिकारी बताते हैं कि वारदात की शाम को तीनों आरोपी जो कपड़े पहने हुए थे, उन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा, वारदात के समय पीड़िता जो कपड़े पहने हुई थी, उन्हें पुलिस ने पहले ही कब्जे में ले लिया है. इन सभी कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा, जिससे आरोपियों के खिलाफ सबूत को और भी पुख्ता किया जा सके. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी व चौथे आरोपी के तौर पर गिरफ्तार सुरक्षागार्ड के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है. वारदात के समय आरोपियों ने किससे बात की थी. क्या इस मामले में ऐसा भी कोई आरोपी है, जिसने इनकी मदद करने की कोशिश की, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
मामले में अबतक चार अरेस्ट
दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एक पूर्व छात्र व दो वर्तमान छात्र और एक सुरक्षागार्ड समेत अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता को शनिवार को घटनास्थल पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की मौजूदगी में पुलिस ने कॉलेज परिसर में दो घंटे से अधिक समय तक घटना का रीक्रिएशन किया. पुलिस को घटना वाले दिन की सात घंटे की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें गिरफ्तार किये गये चारों आरोपी वहां देखे गये हैं. यानी घटनास्थल पर चार लोगों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है