कोविड को लेकर घबरायें नहीं, सतर्क रहें : सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर फिलहाल आतंकित होने की जरूरत नहीं है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 10, 2025 1:50 AM
an image

मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर की उच्चस्तरीय बैठक

ममता ने कहा : राज्य सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर फिलहाल आतंकित होने की जरूरत नहीं है. 140 करोड़ की आबादी वाले देश में अभी कोविड के महज पांच से छह हजार मामले सामने आये हैं और इस बार का वैरिएंट पहले जितना खतरनाक भी नहीं है. राज्य सचिवालय नबान्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने यह बयान कोरोना वायरस के एक और प्रकोप से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दिया. बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कोलकाता नगर निगम समेत नगर निकायों के प्रतिनिधि और पंचायत विभाग के अधिकारी मौजूद थे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या काफी कम है. मुख्यमंत्री ने आंकड़ाें का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में कोविड की स्थिति को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन हमें सतर्क रहना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में हमने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हम हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. हालांकि, सीएम ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि महामारी कभी वापस नहीं आयेगी. हमें सतर्क रहना होगा, दहशत नहीं फैलाएं. उन्होंने कहा कि फेफड़ों और सीने में संक्रमण या कुछ अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अधिक सतर्क रहना होगा. कभी-कभी, उम्र भी एक कारक होती है. इन दिनों, खांसी और सर्दी के मामलों में भी, हम उन्हें कोविड के रूप में देखना शुरू कर देते हैं.

747 लोग पीड़ित हैं कोरोना से

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version