आरजी कर कांड : फिर सड़क पर उतरेंगे चिकित्सक व नागरिक समाज के लोग

न्याय की मांग पर एक बार फिर विभिन्न चिकित्सक सगठनों के साथ नागरिक समाज सड़क पर उतरने जा रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:21 AM
an image

एक अगस्त को सीबीआइ कार्यालय का घेराव, नौ को ‘कालीघाट चलो’ अभियान

दुष्कर्म व हत्या की शिकार महिला चिकित्सक के लिए इंसाफ की मांग

इससे पहले आठ अगस्त की रात को श्यामबाजार में पीड़िता की याद में मशाल जुलूस और रैली निकालने की घोषणा की गयी है. संगठनों की ओर से 14 अगस्त की मध्यरात्रि में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायेगा. जिसका नाम ‘रात जागो’ दिया गया है. संवाददाता सम्मेलन में डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने कहा कि अगर पुलिस किसी भी तरह से किसी भी कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश करती है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के फतवे का पालन नहीं किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में अभय मंच के संयुक्त संयोजक डॉ तमोनाश चौधरी, एएचएसडी के महासचिव डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय, संयुक्त सचिव डॉ सुवर्ण गोस्वामी, प्रो डॉ मानस गुमटा सह विभिन्न संगठनों के चिकित्सक व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version