डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

संगठन की ओर से राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम को ज्ञापन सौंपा गया.

By SANDIP TIWARI | August 5, 2025 11:31 PM
an image

कोलकाता. राज्य के मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति से पहले मौजूदा पात्र आरएमओ या क्लिनिकल ट्यूटर्स की तत्काल तदर्थ पदोन्नति की मांग करते हुए मंगलवार को एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स की ओर से मंगलवार को स्वास्थ्य भवन को ज्ञापन सौंपा गया. संगठन की ओर से राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम को ज्ञापन सौंपा गया. यह जानकारी संगठन के महासचिव प्रो डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने दी है. डॉ बंद्योपाध्याय ने बताया कि ये सभी आरएमओ या क्लिनिकल ट्यूटर्स वर्तमान में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में आरएमओ और डेमोस्ट्रेटर के रूप में पढ़ा रहे हैं, चार-पांच वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं और इनमें से कई तो ग्यारह-बारह वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में वे मांग करते हैं कि इन सभी को तत्काल पदोन्नति के साथ सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया जाये. उन्होंने बताया कि इस संबंध उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक से मुलाकात की है. उन्हें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक पहल की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version