सीनियर रेजिडेंटों की नियुक्ति नहीं होने पर प्रदर्शन करेंगे डॉक्टर

अविलंब मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति देने की मांग पर मेडिकल सर्विस सेंटर के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकर्ता डॉ इंद्रजीत साहा को ज्ञापन दिया गया

By SANDIP TIWARI | May 21, 2025 11:34 PM
feature

कोलकाता. राज्य में 871 स्नातकोत्तर मेडिकल छात्र ऐसे हैं, जो एमडी व एमएस की परीक्षा पास करने के बाद भी तीन महीने से ज्यादा गुजर जाने पर भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सीनियर रेजिटेंड पद पर नियुक्त नहीं किया है. अविलंब मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति देने की मांग पर मेडिकल सर्विस सेंटर के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकर्ता डॉ इंद्रजीत साहा को ज्ञापन दिया गया. सेंटर के राज्य सचिव डॉ विप्लव चंद्र ने कहा कि एमडी व एमएस पास करने के बाद भी 871 चिकित्सकों को सीनियर रेजिडेंट के हिसाब से राज्य स्वास्थ्य विभाग अभी तक नियुक्त नहीं कर सका है. इसके कारण मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों व महकमा अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या घट रही है. आमलोग चिकित्सा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं. आशंका है कि अभया आंदोलन से जुड़े होने के कारण कहीं उन्हें निशाना बनाया जा रहा. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकर्ता ने इस मामले पर धैर्य रखने को कहा है. डॉ चंद्र ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर सीनियर रेजिडेंटों की नियुक्ति नहीं हुई तो राज्य भर में सीनियर व जूनियर डॉक्टर वृहत्तर आंदोलन शुरू होगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version