कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चिकित्सकों का आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है. एक से 14 अगस्त तक ‘अभया मंच’ की अगुवाई में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. अब इस घटना को एक साल पूरा हो रहा है, और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न चिकित्सक संगठन और नागरिक समाज फिर से सड़क पर उतर आये हैं. इस क्रम में एक अगस्त को सीबीआइ की निष्क्रियता के विरोध में सीजीओ कॉम्प्लेक्स अभियान का आयोजन किया गया. आठ अगस्त को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से ‘रात जागो’ कार्यक्रम के तहत रात नौ बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज से श्यामबाजार तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद श्यामबाजार क्रॉसिंग पर एक सभा भी आयोजित होगी. नौ अगस्त को सीनियर डॉक्टर आंदोलन की कमान संभालेंगे. अभया मंच की ओर से इस दिन ‘कालीघाट चलो’ अभियान की घोषणा की गयी है. इस कार्यक्रम में ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस, वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट और अन्य संगठन भाग लेंगे. इस दिन हाजरा क्रॉसिंग पर एक जनसभा भी होगी. 14 अगस्त की मध्यरात्रि को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायेगा. इस कार्यक्रम का नाम भी ‘रात जागो’ रखा गया है, जो पीड़िता की स्मृति और न्याय की मांग का प्रतीक है.
संबंधित खबर
और खबरें