शाहजहां के गुर्गों का आतंक जारी संदेशखाली में महिलाएं असुरक्षित
राष्ट्रीय महिला आयोग ने संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जतायी है और कहा है कि यहां महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है. शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के जेलियाखाली का दौरा किया. उन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हुए हमलों की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. इन हमलों में महिलाओं के साथ भी हिंसा हुई थी.
By BIJAY KUMAR | May 3, 2025 10:43 PM
बशीरहाट.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जतायी है और कहा है कि यहां महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है. शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के जेलियाखाली का दौरा किया. उन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हुए हमलों की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. इन हमलों में महिलाओं के साथ भी हिंसा हुई थी.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को घरों से निकालकर जिस तरह से मारा-पीटा जा रहा है, उससे यहां अत्याचार बढ़ गया है और महिलाओं की सुरक्षा बिल्कुल नहीं है. डॉ मजूमदार ने बताया कि महिलाओं पर इसलिए हमले किए गए क्योंकि वे किसी रैली में शामिल नहीं हुई थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है