कोलकाता. विधाननगर पूर्व थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक को फटा और गंदा नोट देने को लेकर हुए विवाद में महिला यात्री को धक्का लगा, जिससे वह गिर गयी और उनके दो दांत टूट गये. उसके सिर में भी चोट आयी है. महिला की शिकायत के बाद आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ऑटो चालक का नाम तपन दास है. सॉल्टलेक के सेक्टर-टू निवासी संजय मुखर्जी ने विधाननगर पूर्व थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी बी मुखर्जी ऑटो से घर लौटीं. ऑटो से उतरने के बाद जब उन्होंने चालक को थोड़ा फटा और गंदा नोट दिया, तो इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान ऑटो चालक ने एक हाथ से महिला के बैग का हैंडल खींचा और दूसरे हाथ से ऑटो की गति बढ़ा दी. इससे महिला मुंह के बल गिर गयीं. इस घटना में उनके दो दांत टूट गये और माथे पर भी गहरा घाव आया. विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मंगलवार को आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें