वाहन चालकों को यातायात नियमों से कराया अवगत

चुंचुड़ा ट्रैफिक गार्ड ने पिपुलपाटी ट्रैफिक ऑफिस परिसर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 4, 2025 1:12 AM

प्रतिनिधि, हुगली

चुंचुड़ा ट्रैफिक गार्ड ने पिपुलपाटी ट्रैफिक ऑफिस परिसर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टोटो, ऑटो और ट्रक चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर मानदाता साव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने हिस्सा लिया. अधिकारियों ने चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, सिग्नल नियमों, गति सीमा, मोबाइल फोन के उपयोग से बचने और शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी.

वहीं, हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के गुड़ाप थाना ने ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ कार्यक्रम के तहत थाना परिसर में लोगों को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे सड़क दुर्घटना के समय घायलों को शुरुआती सहायता दे सकें. डॉ कौशिक रक्षित और डॉ समीरण मंडल ने उपस्थित लोगों को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी. मौके पर एडीसनल एसपी कल्याण सरकार, डीएसपी डीएनटी प्रियव्रत बक्शी, धनियाखाली सीआई राम गोपाल पाल, गुड़ाप थाना प्रभारी कौशिक दत्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version