हावड़ा. पिछले वर्ष राज्य सचिवालय नबान्न में हुई प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शालीमार स्टेशन के बाहर पार्किंग विवाद को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया था. सीएम ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया था. सीएम के इस निर्देश के बाद पार्किंग को लेकर विवाद और दो गुटों की बीच मारपीट कई दिनों तक थमी थी, लेकिन फिर से यह विवाद उभर कर सामने आया है. इसे लेकर यहां के टोटो व अन्य वाहन चालकों ने अवैध रूप से पार्किंग शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस आयुक्त सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की है. संदीप दास नामक एक टोटो चालक ने बताया कि कुछ लोग सभी चालकों से अवैध रूप से 30 रुपये पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं, लेकिन कोई रसीद नहीं देते हैं.विरोध करने पर धमकी दी जाती है और मारपीट भी की जाती है. टोटो चालकों ने कहा कि रुपये लेने वाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. इस बारे में पूछे जाने पर डीसी (सेंट्रल) विश्वजीत महतो ने कहा कि शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है. वहीं, दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सैकत चौधरी ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दो गुटों के बीच यहां जमकर मारपीट हुई थी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया था.
संबंधित खबर
और खबरें