श्रावणी मेले को लेकर पूर्व रेलवे सतर्क
संवाददाता, हावड़ा.
आगामी श्रावणी मेला को देखते हुए पूर्व रेलवे ने सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बुधवार को हावड़ा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर संजीव कुमार ने तारकेश्वर और सेवड़ाफुली रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल और यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ हावड़ा मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर
गौरतलब है कि 10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इस दौरान तारकेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि तारकेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवड़ाफुली जंक्शन एक अहम स्टेशन है. श्रावण मास में यहां भक्तों की बड़ी भीड़ रहती है, जिसे देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए दोनों स्टेशनों पर कई विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इनमें पीने के पानी और स्वच्छ शौचालय की अतिरिक्त सुविधा, बेहतर सफाई और हाउसकीपिंग, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और स्पष्ट ऑडियो घोषणाएं शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जायेंगे. आपात स्थिति से निपटने के लिए दोनों स्टेशनों के साथ हावड़ा स्टेशन पर भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे. सुरक्षा और दृश्यता को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर रोशनी की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है