कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज थाना अंतर्गत मोलंडी इलाके में जूट के खेत से बड़ी मात्रा में बम बरामद होने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की तमन्ना खातून की हत्या के मामले में सुराग मिलने के बाद आरोपी गौल शेख के घर से कुछ ही दूरी पर तीन ड्रम और सॉकेट बम से भरे दो बैग मिले. मृतक तमन्ना खातून का घर भी घटनास्थल के पास ही है. बताया जाता है कि स्थानीय युवक जब घास काट रहे थे, तभी सबसे पहले उनकी नजर इन बमों पर पड़ी. इसके बाद तुरंत कालीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया और बमों को कब्जे में लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव से पहले इलाके में अशांति फैलाने की नीयत से ये बम छुपाकर रखे गये थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें