चालकों की अकड़ के कारण घंटे भर लगा रहा जाम

पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को अपने वाहन हटाने के कहा, जिससे जाम से निजात मिल सके.

By GANESH MAHTO | June 5, 2025 1:09 AM
an image

हावड़ा. दो चालकों की अकड़ के कारण एनएच-16 पर घंटे भर तक जाम लगा रहा. उक्त घटना हावड़ा के डोमजूर इलाके के डेबरा मोड़ पर घटी. दोपहर को एक निजी वाहन और टाटा 800 एक-दूसरे के आमने सामने आ गये. दोनों चालक पीछे हटने को तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों वाहनों के पीछे गाड़ियों का तांता लग गया. बताते हैं कि दोनों वाहन चालक अपनी गाड़ी पीछे हटाने को तैयार नहीं थे. ऐसे में डेबरा मोड़ पर जाम लगता गया. खबर पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को अपने वाहन हटाने के कहा, जिससे जाम से निजात मिल सके. हालांकि, पुलिस के कहने का भी कोई असर नहीं दिखा. अंत में डोमजूर पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों वाहन के चालकों को हिरासत में ले लिया. दोनों वाहनों को मौके पर हटाया गया, जिसके बाद लोगों को जाम से भी निजात मिल गयी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version