इडी ने कुर्क की 27.19 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां

प्रवर्तन निदेशालय (इडी), कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में एएससी के जरिये ग्रुप-सी और ग्रप-डी में हुईं नियुक्तियों के घोटाले मामले में करीब 27.19 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम यानी प्रोविजनली रूप से कुर्क किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:37 AM
feature

संवाददाता, कोलकाता

प्रवर्तन निदेशालय (इडी), कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय ने राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में एएससी के जरिये ग्रुप-सी और ग्रप-डी में हुईं नियुक्तियों के घोटाले मामले में करीब 27.19 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम यानी प्रोविजनली रूप से कुर्क किया है. यह संपत्तियां मामले के आरोपी प्रसन्न कुमार राय के तीन चाय बागानों मेसर्स सैमसिंग ऑर्गेनिक टी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स यांगटोंग ऑर्गेनिक टी प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स बामनडांगा टी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड की हैं. कुर्क की गयी संपत्तियों में बंगले, फैक्ट्री, प्लांट और मशीनरी और वाहन शामिल हैं. ये संपत्तियां ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की अवैध नियुक्तियों के लिए विभिन्न अयोग्य अभ्यर्थियों से एकत्र की गयी नकदी से खरीदी गयीं थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है.

सर्वोच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार बनाम बैशाखी भट्टाचार्य (चटर्जी) और अन्य के मामले में एसएलपी (सिविल) 9586/2024 में तीन अप्रैल को फैसले के माध्यम से एसएससी द्वारा 25 हजार से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करते हुए पूरी चयन प्रक्रिया को दूषित और दागदार करार दिया था. इडी ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में हुईं नियुक्तियों के घोटाले में भारतीय दंड विधान (आइपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा दर्ज दो प्राथमिकियों के आधार पर जांच शुरू की. इडी ने उक्त मामले की जांच के तहत करीब 219.91 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क करने के साथ ही घोटाले में मुख्य बिचौलिया माने जाने वाले आरोपी प्रसन्न कुमार राय के अलावा उसका एजेंट चंदन मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. इडी ने एसएससी के जरिए स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर हुई नियुक्तियों के घोटाले में करीब 238.78 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी कुर्क की. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में हुईं नियुक्तियों के एक अन्य मामले में इडी पहले ही करीब 151 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर चुकी है. इस प्रकार, नियुक्तियों के घोटाला मामलों में इडी कोलकाता अब तक लगभग 636.88 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version