ED Raid : चिटफंड मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी एक बार फिर सक्रिय हो गई है. मंगलवार सुबह से कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में फिर से तलाशी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक ईडी अधिकारी मुख्य रूप से दक्षिण कोलकाता और इसके आसपास के उपनगरों में फर्जी वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों में तलाशी ले रहे हैं. गौरतलब है कि सात साल पहले एक चिटफंड कंपनी के मालिक और उनके बेटे को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुराने मामले को लेकर ही ईडी आज फिर से एक्शन में है.कोलकाता के अलावा अन्य राज्यों में भी ईडी ने छापेमारी की है.
संबंधित खबर
और खबरें