ED Raid: पश्चिम बंगाल में ईडी ने कई ठिकानों पर मारे छापे, लॉटरी स्कैम से जुड़े तार
ED Raid : लॉटरी स्कैम से जुड़े मामले में ईडी ने कोलकाता में कई ठिकानों पर रेड मारी है. ईडी ने लॉटरी टिकट के प्रिटिंग फैक्ट्ररी में भी छापे मारे हैं.
By Kunal Kishore | November 14, 2024 10:50 AM
ED Raid : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है. ईडी ने साउथ कोलकाता के लेक मार्केट के फ्लैट में छापे मारे हैं. जानकारी के मुताबिक ईडी ने ये छापे लॉटरी स्कैम, मनी लॉउंड्रीग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में मारे हैं.
लॉटरी टिकट के प्रिंटिंग फैक्ट्ररी में छापे
ईडी की टीम शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम ने एयरपोर्ट के पास माइकल नगर स्थित लॉटरी टिकट फैक्ट्ररी में भी छापे मारे हैं.
#WATCH | West Bengal: The Enforcement Directorate is conducting raids in connection with a lottery scam. ED is investigating the alleged financial fraud of the lottery and the corruption case involving money laundering through lottery tickets to certain influential people.
लॉटरी संगठन पर आरोप था कि लॉटरी जीतने पर मिलने वाले टैक्स का पैसा सरकारी खजाने में जाने के बजाय हवाला के जरिए विदेश में तस्करी के लिये भेजा जाता था. उसके आधार पर ही ईडी ने जांच शुरू की. इसके बाद ईडी ने कोलकाता में छापेमारी की. गौरतलब है कि ईडी राज्य में शिक्षा, राशन व गौ तस्करी समेत कई मामलों की जांच कर रही है.