साइबर ठगी में अलग-अलग जगहों पर इडी की छापेमारी

जब्त किये गये महत्वपूर्ण दस्तावेज व उपकरण

By GANESH MAHTO | June 17, 2025 11:56 PM
an image

कोलकाता. साइबर ठगी के एक मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को सिलीगुड़ी के अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दिन इडी अधिकारियों की टीम ने सिलीगुड़ी के छह जगहों पर अभियान चलाया. अभियान के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी रहे. छापेमारी में वित्तीय लेन-देन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण व अन्य कुछ सामान जब्त किये गये हैं. हालांकि, इडी की ओर से आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक इस दिन सुबह इडी के अधिकारी खालपाड़ा के एमआर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में जांच के लिए पहुंचे. साथ ही नतूनपाड़ा, यमुना बाजार रोड, एसपी मुखर्जी रोड स्थित तीन परिसरों में भी छापेमारी की गयी. लेकटाउन स्थित एक अधिवक्ता के आवासन में भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि यह मामला निवेश के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version