बंगाल की संस्कृति, विरासत और गौरव को नष्ट करने का हो रहा प्रयास : सुकांत

उन्होंने कहा कि एक तरफ बांग्लादेश में जिहादी हिंसा में रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति से जुड़े विभिन्न स्थानों को नष्ट किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में शांतिनिकेतन में अवनींद्रनाथ टैगोर के निवास को तोड़ा जा रहा है.

By GANESH MAHTO | June 19, 2025 1:34 AM
an image

कोलकाता. केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को महानगर के आइसीसीआर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बांग्लादेश हो या बंगाल, इन दोनों जगहों पर बंगाल की संस्कृति, विरासत और गौरव को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बांग्लादेश में जिहादी हिंसा में रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति से जुड़े विभिन्न स्थानों को नष्ट किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में शांतिनिकेतन में अवनींद्रनाथ टैगोर के निवास को तोड़ा जा रहा है. इन दोनों घटनाओं के विरोध में बुधवार को आइसीसीआर सभागार में बुद्धिजीवियों को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने भाग लिया. इस मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. बीडीओ कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना पर चुनाव आयोग को लिखा पत्र : वहीं, बुधवार को डायमंडहार्बर लोकसभा क्षेत्र के बजबज ब्लॉक नंबर-1 के बीडीओ कार्यालय परिसर में एक सर्वदलीय बैठक के दौरान तृणमूल के बदमाशों ने भाजपा प्रतिनिधियों पर हमला कर दिया. भाजपा के डायमंडहार्बर सांगठनिक जिला की अध्यक्ष सोमा घोष ने बताया कि भाजपा प्रतिनिधि जयदेव दत्त, सदानंद कुंडू, प्रणव नस्कर और समीर मंडल – इन चारों पर बुधवार दोपहर लगभग 100-150 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया. उन्हें ईंटों और बांस की छड़ियों से बेरहमी से पीटा गया, एक वाहन में अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाया गया और सर्वदलीय बैठक समाप्त होने तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया. उनकी मोटरसाइकिल और साइकिल भी चुरा ली गयी. इस घटना को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है. श्री मजूमदार ने अपने पत्र में कहा है कि चुनाव की तैयारियों और बैठकों के दौरान राजनीतिक हिंसा की ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक हैं और इसे किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version