प्रतिनिधि, हल्दिया.
एगरा थाना क्षेत्र में एगरा शारदा शशिभूषण कॉलेज के कैमिस्ट्री लैब में भयावह आग लग गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब सात बजे की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मौके पर दमकल विभाग के दो इंजन लाये गये. बाद में दमकल विभाग के और इंजन भी कॉलेज से साइंस बिल्डिंग के पास लाये गये. करीब आठ घंटों की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गयी. अग्निकांड में लैब में रखे कीमती उपकरण ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचा है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. कॉलेज प्रबंधन ने फिलहाल साइंस बिल्डिंग अस्थायी तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है