खराब मौसम के कारण कोलकाता के आठ विमान भुवनेश्वर किये गये डायवर्ट, घंटों परेशान रहे यात्रियों ने किया विरोध

खराब मौसम के कारण कोलकाता आनेवाले आठ विमानों को ओडिशा के भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 28, 2025 4:47 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

खराब मौसम के कारण कोलकाता आनेवाले आठ विमानों को ओडिशा के भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया.. वहां पर आपात लैंडिंग करायी गयी. इस दौरान यात्रियों के एक समूह ने रविवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विरोध जताया. वहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें घंटों तक हवाई अड्डे पर फंसे रहना पड़ा. इस दौरान उन्हें भोजन या पानी तक नहीं मुहैया कराया गया. यात्रियों ने बताया कि शनिवार रात से ही वे मुसीबतों का सामना कर रहे थे. खराब मौसम के चलते शनिवार रात कोलकाता में विमान उतरने की अनुमति नहीं थी, जिसके कारण उनकी उड़ानें भुवनेश्वर डायवर्ट कर दी गयीं. वहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां उन्हें यह भी नहीं पता था कि वे कब अपनी मंजिल तक पहुंच पायेंगे. एक छात्रा ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसकी उड़ान भुवनेश्वर डायवर्ट होने के कारण वह महत्वपूर्ण परीक्षा देने से चूक गयी. उसने कहा : वह आठ घंटे से अधिक समय से हवाई अड्डे पर फंसी है. इस वजह से उसे अपनी परीक्षा छोड़नी पड़ी. भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 1.15 बजे के बीच कोलकाता जाने वाली आठ उड़ानों को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया था. उन्होंने कहा कि इन आठ में से छह उड़ानों को कुछ समय रुकने के बाद वापस कोलकाता जाने की अनुमति दे दी गयी. हालांकि, स्पाइसजेट की दो उड़ानें भुवनेश्वर में ही फंसी रह गयीं, क्योंकि भुवनेश्वर हवाई अड्डा स्पाइसजेट के लिए गैर-परिचालन हवाई अड्डा है. पायलटों की ड्यूटी की समय सीमा और विमान की औपचारिक जांच के कारण इन उड़ानों को रोका गया. उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए बसों और होटल में ठहरने की व्यवस्था की थी, लेकिन कुछ यात्रियों ने होटल जाने से इनकार कर दिया. हवाई अड्डा प्राधिकरण ने फंसे यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराया और स्पाइसजेट की दोनों उड़ानें बाद में यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version