सोदपुर में बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध स्थिति में मौत

सनसनी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:25 AM
an image

घर में फंदे से लटके मिले पति-पत्नी के शव बैरकपुर. सोदपुर के महेंद्रनगर इलाके में शनिवार देर रात एक घर से बुजुर्ग दंपती शेखर सामंत (65) और मोनिका सामंत (57) के शव फंदे से लटके मिले. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जतायी है, हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए उचित जांच की मांग की है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, शेखर सामंत केंद्र सरकार के अधीन नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे. शनिवार रात इलाके में बिजली कटौती के कारण अंधेरा था. इसी दौरान शेखर का एक भतीजा उनके घर गया. अंधेरा होने पर जब उसने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलायी, तो अंदर दोनों को फंदे से लटकता हुआ देखा. उसने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही घोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के भाई सुनील सामंत ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके ससुर की मृत्यु हुई थी, जिसमें वे व्यस्त थे. उनके बेटे ने ही सबसे पहले इस घटना की जानकारी दी. मृतक के भतीजे ने बताया कि उनके चाचा-चाची आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे. इसके अलावा, मोनिका सामंत को नसों से संबंधित समस्या थी और वे दवाइयां ले रही थीं. पड़ोसियों का कहना है कि शेखर और उनकी पत्नी शांत स्वभाव के थे और उन्हें किसी से कोई परेशानी नहीं थी. उनकी अचानक मौत से वे हैरान हैं. पड़ोसियों और परिजनों दोनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की उचित जांच की मांग की है. वहीं, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) इंद्र बदन झा ने कहा है कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से गौर कर रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version