कोलकाता. वेब कास्टिंग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को भारतीय निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया. आयोग की ओर से बताया गया है कि पूर्व में जिस संस्था को यह काम दिया गया था, उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आये थे. इसलिए गुजरात की संस्था को टेंडर दिया गया. यहां पक्षपात करने जैसा कोई मामला नहीं है. बुधवार को विधानसभा में मंत्री फिरहाद हकीम ने आयोग पर पक्षपात करने व बंगाल को वंचित करने का आरोप लगाया था. मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इसे लेकर आवाज उठायी थी. आयोग ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पूर्व में जो संस्था काम कर रही थी, उसके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. इसलिए इस बार उसे बदल दिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बंगाल से तीन नहीं, एक ही संस्था ने टेंडर भरा था.
संबंधित खबर
और खबरें