बंगाल के एक हजार स्कूलों में सौर ऊर्जा से पहुंचायी जायेगी बिजली : मंत्री

पश्चिम बंगाल सरकार ने सौर ऊर्जा के उपयोग से एक हजार स्कूलों को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:55 AM
an image

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने सौर ऊर्जा के उपयोग से एक हजार स्कूलों को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा है. गैर-परंपरागत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. गुलाम रब्बानी ने तृणमूल कांग्रेस विधायक सुकांत पॉल के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उनका विभाग बिजली की मांग को पूरा करने और ताप विद्युत पर निर्भरता कम करने के लिए सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा समेत जल विद्युत जैसे गैर-परंपरागत ऊर्जा संसाधनों का उपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों को सौर ऊर्जा के अंतर्गत लाना चाहते हैं. इस पहल के तहत राज्यभर में एक हजार स्कूलों में सौर ऊर्जा के अंतर्गत बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय के प्रश्न के उत्तर में गुलाम रब्बानी ने कहा कि बिजली उत्पादन के लिए समुद्र की लहरों का उपयोग करने की काफी संभावनाएं हैं और अगर बोली लगाने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव प्राप्त होता है तो उस पर विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version