स्मार्ट मीटर लगाने गये बिजली कर्मचारियों का विरोध, वापस लौटे

विद्युत विभाग बशीरहाट में अलग-अलग जगहों पर स्मार्ट मीटर लगा रहा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 28, 2025 4:43 AM
an image

संवाददाता, बशीरहाट.

विद्युत विभाग बशीरहाट में अलग-अलग जगहों पर स्मार्ट मीटर लगा रहा है. रविवार को जब बिजली कर्मचारी पीफा ग्राम पंचायत क्षेत्र में मीटर लगाने गये, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच बहस हो गयी.

बशीरहाट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों के विरोध के कारण स्मार्ट मीटर नहीं लग सके. बिजली कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें स्मार्ट मीटर लगाने की जानकारी नहीं दी गयी है.

जब तक उन्हें इन मीटरों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलेगी, वे इन्हें नहीं लगने देंगे. लोगों ने यह भी कहा कि पहले से लगे बिजली मीटर ठीक चल रहे हैं और उन्होंने उन्हें बदलने के लिए कोई शिकायत नहीं की है. उन्होंने सवाल किया कि उनके मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर क्यों लगाये जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से कई युवाओं की नौकरियां चली जायेंगी, इसलिए सभी ने मिलकर इसका विरोध किया. फिलहाल, स्मार्ट मीटर लगाने का काम रोक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version