हाथियों का आउलगेड़िया में उत्पात, कई कच्चे मकान तोड़े

झाड़ग्राम जिले के आउलगेड़िया गांव में हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव में घुसकर कई कच्चे मकानों को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ वन विभाग के प्रति गहरा रोष भी देखा जा रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 2:14 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

झाड़ग्राम जिले के आउलगेड़िया गांव में हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव में घुसकर कई कच्चे मकानों को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ वन विभाग के प्रति गहरा रोष भी देखा जा रहा है.

जंगल से सटा हुआ यह गांव अक्सर हाथियों के आतंक का शिकार होता रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आठ हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर गांव में आ घुसा और जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन कर्मियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि वे हाथियों की मौजूदगी की जानकारी नहीं देते और न ही उन्हें खदेड़ने का कोई प्रयास करते हैं. इसी लापरवाही के कारण हाथी लगातार गांवों में घुसकर जान-माल का नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि जंगल में मौजूद हाथियों को जल्द ही इलाके से खदेड़ा जायेगा, ताकि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version