झाड़ग्राम में हाथियों ने किया उत्पात, छात्रावास के रसोई घर में घुसे और चावल-सब्जी खा गये

झाड़ग्राम जिला के लोधाशुली से सटे गड़सालबनी इलाके में स्थित विकास भारती शिशु आवासिक केंद्र के परिसर में हाथियों का दल घुस आया और जमकर उत्पात मचाया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:50 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर

झाड़ग्राम जिला के लोधाशुली से सटे गड़सालबनी इलाके में स्थित विकास भारती शिशु आवासिक केंद्र के परिसर में हाथियों का दल घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. ये हाथी भोजन की तलाश में यहां पहुंचे थे और छात्रावास के रसोईघर के स्टोर रूम में घुसकर चावल और सब्जियां खा गये. हाथियों ने परिसर की दीवारों को तोड़ कर सब्जी बागान को भी नष्ट कर दिया. घटना के बाद से छात्रावास के परिसर में दहशत का माहौल है. हाथियों का दल गड़सालबनी इलाके के पास स्थित लोधाशुली जंगल से भोजन की तलाश में आया था. दो बच्चों सहित कुल पांच हाथी विकास भारती शिशु आवासिक केंद्र में घुसे. हाथियों ने रसोईघर के स्टोर रूम का दरवाजा तोड़ कर वहां रखे चावल और सब्जी को बाहर निकाला और खा लिया.

इस दौरान, हाथियों का दल काफी देर तक परिसर में मौजूद रहा. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. दिन के समय हाथियों का यह आक्रमण स्थानीय ग्रामीणों में भय का कारण बन गया. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथियों को क्षेत्र से पूरी तरह बाहर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version