कोलकाता. दक्षिणेश्वर जानेवाली मेट्रो रवींद्र सरोवर स्टेशन पर थी, तभी ””यात्री अलर्ट डिवाइस”” बज उठा, जिसके बाद ट्रेन अचानक रुक गयी. उक्त घटना के बुधवार को सुबह 9:15 बजे हुई, जिसके बाद यात्री घबरा गये. बुधवार की सुबह करीब 9:15 बजे दक्षिणेश्वर जानेवाली मेट्रो रवींद्र सरोवर स्टेशन पर रुकी. पहले तो यात्री समझ ही नहीं पाये कि मेट्रो क्यों रुकी. यात्रियों ने सोचा शायद कोई यांत्रिक खराबी होगी. हालांकि कुछ देर बाद असली कारण पता लगा. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, दक्षिणेश्वर जानेवाली रैक के एक डिब्बे में ””आपातकालीन अलार्म”” बजा उठा था, जिसके बाद ट्रेन के पायलट ने मेट्रो को रोक दी. घटना के बाद मेट्रो कर्मी उक्त डब्बे के पास पहुंचे और यात्रियों को पूछा कि अलार्म किसने और क्यों बजाया, हालांकि, किसी भी यात्री ने जवाब नहीं दिया. इस घटना के कारण संबंधित मेट्रो थोड़ी देरी से रवाना हुई. अप लाइन पर कई मिनट तक मेट्रो सेवा रुकी रही. पीक ऑवर में सेवाएं बाधित होने से यात्री नाराज थे. हालांकि मेट्रो रेल अधिकारियों ने कहा कि उक्त घटना से सेवाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा, स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें