इमरजेंसी लोकतंत्र के माथे पर कलंक : कार्तिक पाल

25 जून, वर्ष 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल (इमरजेंसी) की घोषणा की थी. इमरजेंसी की घोषणा होते ही पूरे देश में हड़कंप मच गया था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 23, 2025 1:28 AM
an image

सीपीआइ (एमएल) नेता को आपातकाल के दौरान किया गया था गिरफ्तार

कुंदन झा, कोलकाता25 जून, वर्ष 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल (इमरजेंसी) की घोषणा की थी. इमरजेंसी की घोषणा होते ही पूरे देश में हड़कंप मच गया था. विपक्ष के कई नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आपातकाल को भारतीय राजनीति का ‘काला अध्याय’ भी कहा जाता है. देश में आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लागू रहा. इस दौर में सरकार ने पूरे देश को एक बड़े जेलखाना में बदल दिया था. देश के सभी जेल भरे पड़े थे. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version