कोलकाता. राज्य सरकार की लक्खी भंडार योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले 1,000 रुपये प्रति माह के गबन के आरोप में उमेश कुमार दास नामक एक व्यक्ति को गिरीश पार्क थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, उमेश कुमार दास नगर निगम का कर्मचारी है. यह पहली बार नहीं है जब उमेश दास को ऐसे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने भी उसे लक्खी भंडार के पैसे गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और उस मामले में अदालत ने उसे जेल भेज दिया था.इसी बीच एक अन्य महिला ने गिरीश पार्क थाने में उमेश दास के खिलाफ लक्खी भंडार की राशि में धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत में बताया गया कि उमेश कुमार दास ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर महिला के खाते में जमा होने वाली लक्खी भंडार की राशि को उसकी जानकारी के बिना उसके नाम पर एक दूसरा अकाउंट खुलवाकर उसमें मंगवा लिया, जिससे उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया. सोमवार को गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने बैंकशाल कोर्ट में आवेदन किया कि आरोपी को जेल हिरासत से पुलिस हिरासत में भेजा जाये. अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया और गिरफ्तार व्यक्ति को चार अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है