आरजी कर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना को एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 5, 2025 2:23 AM
an image

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना को एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर चिकित्सक इस घटना को लेकर सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये हैं. इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज में किसी को भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से रोक लगा दी गयी है. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से पहले ही कॉलेज प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर लिखित रूप से सूचित कर दिया है, पर एक अगस्त को कॉलेज परिषद की बैठक में लिखित रूप से किसी के भी कार्यक्रम की अनुमति न देने का निर्णय लिया गया, लेकिन वामपंथी विचारधारा में विश्वास रखनेवाले जूनियर डॉक्टरों के उक्त संगठन के कुछ सदस्य उस बैठक में अवैध रूप से उपस्थित थे. जूनियर डॉक्टरों के उक्त संगठन के कोई भी सदस्य उस बैठक में मौजूद नहीं थे. जूनियर डॉक्टरों के उक्त संगठन ने नौ अगस्त को शाम छह बजे बिना अनुमति के आरजी कर परिसर में एक सभा का आह्वान किया है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन की ओर से अनुमति नहीं देने से नौ अगस्त को कॉलेज में तनाव पैदा हो सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version