हावड़ा. हावड़ा सेक्स और पोर्नोग्राफी फिल्म रैकेट मामले में हर दिन एक नया खुला हो रहा है. ऐसे में पुलिस भी अब उस फ्लैट की तलाशी लेना चाहती है, जिसमें फ्लैट में पानीहाटी की एक युवती को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. फिलहाल वह फ्लैट बंंद है. आरोप है कि वेश्यावृत्ति और अश्लील वीडियो मामलों में आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा आर्यन खान इस फ्लैट में अश्लील वीडियो शूट करते थे. इसलिए जांचकर्ता फ्लैट की तलाशी लेना चाहते हैं. बुधवार को कोर्ट ने पुलिस को बांकरा के उस फ्लैट की तलाशी लेने की अनुमति दे दिया. पानीहाटी की युवती द्वारा उक्त फ्लैट में रहनेवाली श्वेता खान और आर्यन खान के खिलाफ शिकायत करने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि जांच के लिए उनके फ्लैट की तलाशी लेना जरूरी है, लेकिन इसके लिए कोर्ट की अनुमति जरूरी होता है. इसी के तहत जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट में आवेदन किया था. हावड़ा कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने यह अनुमति दे दी है. अनुमति मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी है. जांच के लिए टीम गठित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें