बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 10 प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ी

बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुक्रवार रात अचानक आठ से 10 प्रसूतियों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि एक विशेष इंजेक्शन दिये जाने के बाद महिलाओं को कंपकंपी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी.घटना के बाद, दक्षिण दिनाजपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुदीप दास रात करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले पर निगरानी रखते हुए सुबह चार बजे तक स्थिति का जायजा लिया.

By BIJAY KUMAR | July 19, 2025 11:10 PM
an image

कोलकाता.

बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुक्रवार रात अचानक आठ से 10 प्रसूतियों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि एक विशेष इंजेक्शन दिये जाने के बाद महिलाओं को कंपकंपी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी.घटना के बाद, दक्षिण दिनाजपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुदीप दास रात करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले पर निगरानी रखते हुए सुबह चार बजे तक स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, प्रसूता वार्ड में भर्ती महिलाओं को शुक्रवार रात एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद कुछ महिलाओं में कंपकंपी, बेचैनी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखने लगे.

मिथुन माली, जो एक पीड़ित महिला के पति हैं, ने कहा : हमने देखा कि सभी महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी थी. कुछ को तेज कंपकंपी हो रही थी, तो कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अस्पताल ने इस पर तुरंत ध्यान दिया और हम भी इस घटना की जांच की मांग कर रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सीएमओएच से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने कहा कि यदि किसी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही पायी जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version