संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके के बकुलतला थाना क्षेत्र में अब एक मकान में विस्फोट की घटना हुई है. घटना मंगलवार को अपराह्न हुई. आशंका जतायी जा रही है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ. घटना में कलाम शेख, उसकी पत्नी मनसूरा बीबी घायल हो गये. हालांकि, घायलावस्था में ही कलाम वहां से भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनसूरा को नीमपीठ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे एमआर बांगुर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल से जायजा लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दिन अपराह्न कलाम के घर में जोरदार धमाका हुआ. मकान के ज्यादातर हिस्से विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, प्राथमिक जांच के बाद आशंका जतायी जा रही है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट की घटना हुई होगी. घटनास्थल से बम बनाने की सामग्री भी बरामद किये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है