गड़बेता: रेल पटरी पर विस्फोट, रुकी राजधानी

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता रेलवे स्टेशन से सटे शिलाई हाल्ट के निकट भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस अचानक रोक दी गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:44 AM
an image

रेल लाइन को नहीं पहुंची क्षति जांच के बाद रवाना की गयी ट्रेन

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता रेलवे स्टेशन से सटे शिलाई हाल्ट के निकट भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस अचानक रोक दी गयी, क्योंकि ट्रेन के चालक और गार्ड को रेल पटरी पर जोरदार विस्फोट की आवाज सुनायी पड़ी. गार्ड और चालक ने इस बारे में पियारडोबा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर से संपर्क किया. जिसके बाद स्थानीय रेल प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल और रेल राजकीय पुलिस हरकत में आयी.

उधर,दक्षिण पूर्व रेलवे ने बम विस्फोट की किसी घटना से इनकार किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओम प्रकाश चारण का कहना है कि बेवजह इस बात को तूल दिया जा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस के चालक के साथ हम संपर्क में है. उन्होंने ऐसी घटना से इनकार किया है.

स्थानीय व रेल प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के चालक और गार्ड ने रेल पटरी पर जोरदार विस्फोट की आवाज सुनकर शिलाई हाल्ट के पास ट्रेन को रोक दिया. पियारडोबा रेलवे स्टेशन के मैनेजर को जानकारी दी गयी.जिसके बाद इस रूट की रेल सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में रेल पुलिस खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची.जांच के बाद रेल अधिकारियों ने रुकी हुई ट्रेन को रवाना किया. विस्फोट के बाद रेल पटरी पर पाये गये सफेद रंग के पाउडर के नमूने को संग्रह करके जांच के लिये भेजा गया.वही समाचार लिखे जाने तक यह मालूम नहीं हो सका कि विस्फोट क्यों और कैसे हुआ और विस्फोट के पीछे किसका हाथ है. गौरतलब है कि यह घटना माओवादियों के शहीद सप्ताह पालन और बुलाये गये बंद के अंतिम दिन में घटी.जिससे कारण घटना को लेकर रहस्य बरकार है.वहीं, रेल राजकीय पुलिस की एसआरपी देवश्री सान्याल का कहना है कि घटनास्थल का परिदर्शन किया गया.ट्रेन और रेल पटरी को कोई क्षति नही पहुंची. जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.घटना स्थल के पास पुलिसकर्मियों की की गश्त जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version